Mahindra Thar 5 Door : सबकी बोलती बंद करने आ रही हैं महिंद्रा की ये नई थार,के चौकाने वाले फीचर

 फीचर्स

इनमें एक बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और एक सनरूफ शामिल हैं. इसमें मौजूदा 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होंगे और जो समान 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है

  कीमत 

बड़े आकार और नए उपकरणों के चलते महिंद्रा थार 5-डोर मौजूदा थार 3 डोर से ज्यादा महंगी हो सकती है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये. से 20 लाख रुपये के बीच में होने का अनुमान लगाया है

  इंजन 

5-डोर थार में इंजन के दो विकल्प मिलेंगे. इसमें 130 एचपी का 2.2-लीटर डीजल और 150 एचपी का 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल हैं. दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे.

  इंटीरियर 

Mahindra 5 door Thar में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है बड़े टचस्क्रीन को एडजस्टेबल डैशबोर्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं अन्य फीचर्स जैसे एचवीएसी कंट्रोल, एसी वेंट दिए है 

  एक्सटीरियर

सामने से देखने पर 5-डोर थार में मानक थार से जुड़े ज़्यादातर सिग्नेचर फीचर्स होंगे पीछे का डिजाइन और स्टाइलिंग काफी हद तक मानक थार के समान ही होगा.