धांसू कैमरे के लिए क्या Xiaomi ने 14 Ultra के लॉन्च की तैयारी में Leica से साझेदारी की?

Black Section Separator

डिस्प्ले

लीक के अनुसार, शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफान में 6.7 इंच की 2k पिक्सल रेज्ल्यूशन की स्क्रीन हो सकती है।

Black Section Separator

 और इसमे 144Hz  रिफ्रेश रेट और  फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देख सकते हैं।

Black Section Separator

कैमरा

यह मोबाइल चार 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और  टेलीफोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और पेरिस्कोप सेंसर शामिल हो सकते हैं। 

Black Section Separator

वहीं 32 मेगापिक्सल Xiaomi 14 Ultra सेल्फी कैमरा भी लॉन्च हो सकता है 

Black Section Separator

परफॉर्मेंस

Xiaomi 14 Ultra  मे 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन् पर निर्मित क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। 

Black Section Separator

जो फोन के सीपीयू और जीपीयू को पावर देगा और प्रोसेसिंग को लैगफ्री और जल्दी बनाएगा। 

Black Section Separator

16 जीबी रैम वाले शाओमी 14 अल्ट्रा के बारे में चर्चा है। फोन में 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है।

मैमोरी

Black Section Separator

और छोटे मॉडल्स में 12 जीबी रैम हो सकती है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसमें वचुर्अल रैम तकनीक होगी या नहीं। 

Black Section Separator

बैटरी 

यह शाओमी फोन 5,180एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। साथ ही, इस मोबाइल में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी जा सकती हैं,